सबको नहीं आता

सबको नहीं आता

जुड़ना सबको नहीं आता
खुलना सबको नहीं आता
झुकना सबको नहीं आता
टूटना सबको नहीं आता
बहना सबको नहीं आता
कहना सबको नहीं आता
रुकना सबको नहीं आता
चलना सबको नहीं आता
क्रिया चेतनता की पहचान है
जो सत् चित् आनंद आनंद की जान है
सूक्ष्मता से ही महानता की पहचान है
इंसान के पवित्र भावों की अभिव्यक्ति ही भगवान है।

Sangam Insight

Your Feedback Matters – Drop a Comment Below!