रेशम की नाजुक डोर

रेशम की नाजुक डोर

रेशम का धागा नाजुक होता है।
पर उससे बंधी डोर बहुत मजबूत।

ऐसे ही नाज़ुक रिश्तों में,
सिर्फ “विश्वास” बनाता इसे बहुत खूब।

आप कितने खास हैं यह आपको सामने वाला बताता है।
रूठे को मनाना
हर किसी को कहां आता है।

कोई गर न भी मनाए
तो क्या गम है,
छोटी सी जिंदगी में
हंसने के कारण कम है।

सो प्यार के बंधन को प्यार से बांध लो ।
रूठ मटक फिर लेंगे
आज अभी इस पल को संवार लो।

रेशम की नाजुक डोर
बंधन मजबूत बांध लो।

Sangam Insight

Your Feedback Matters – Drop a Comment Below!