i-am-happy-o-world!
खुश हूं ,ए जमाने !
खुश हूं ,ए जमाने,कि मुझे समझने की,
तूने आज कोशिश तो की। वक्त बीत गया,उम्मीद में, कोई तो समझेगा, मुझे मेरी तरह, छोड़कर अब आजमाना, मुझसे तूने बात तो की।
बुलाकर मुद्दत के बाद,
कुछ कहा तुमने ,
कुछ सुना मैंने,
बातें आज कुछ हमने ,
अपनी तो की।
शिकवे शिकायतों के काफिले, छोड़कर पीछे, कुछ वक्त साथ बिताएं,
एक पहल तो तूने की
खुश हूं, ऐ जमाने,
मुझे समझने की,
तूने आज कोशिश तो की।