ज़िंदगी की कद्र करो।
ना अपने उसूलों में किसी को बाँधो,
ना किसी के उसूलों में खुद को बाँधो।
ज़िंदगी बस अनुभवों का सफर है,
साथी वही चुनो जो तुम्हारी कद्र करता हो।
याद रखो, तुम्हारी साँसे ही तुम्हारा असली हमसफ़र हैं।
ज़िंदगी की कद्र करो, ज़िंदगी सिर्फ़ एक सफर है।
ये दुनिया आवाज़ें लगाती है,
लेकिन अपनी आवाज़ को इन आवाज़ों में मत खोने दो।
ज़िंदगी की कद्र करो।