ईश्वरी गुण (Divine Qualities)
ईश्वर को प्यार करना दिखावा नहीं हो सकता। उनका कार्य उनकी ही प्रेरणा से संभव होता है जिसके मन में। जिसके मन में अतिरिक्त संवेदनाएं होगी और जो अपने स्वार्थ के साथ दूसरों के हितों का भी ध्यान रखेगा वही ईश्वरीय कार्यों को करने में सक्षम होगा। जैसे बगीचे में सुंदरता देखते तो सब आते हैं पर उसे सुंदरता को बनाए रखने में कुशल माली की मेहनत और इच्छा है। माली का काम हर पौधे को पूर्ण विकसित करने के लिए काटना छांटना पानी देना पोषण देना और सुरक्षा देना सब शामिल हैं यह एक ईश्वरी गुण है जिसका आज के समय में सम्मान होना अति आवश्यक है