प्रतीक्षारत आंखें
प्रतीक्षारत आंखें परीक्षा की कठिनता बताती हैं
अविराम लिए ये आंखें,
परीक्षा की कसौटी को ताकती जाती हैं।
कब तक ,कब तक ना मिलेगी सफलता,
हर हार को गले लगा कर,
जीत की ओर, जिंदगी,
एक और कदम बढ़ाती है
प्रतिक्षारत आंखें परीक्षा की कठिनता बताती है ।
कहते हैं हारना गलत नहीं ,
हार कर बैठ जाना गलत है
प्रतीक्षा जीवन के कई रूपों को सामने लाती है,
सच कहूं,
प्रतीक्षा किस्मत वालों को ही मिल पाती है।